चमोली में बड़ी कार्रवाई: गैरसैंण मदिरा दुकान का लाइसेंस निरस्त, अधिभार जमा न करने पर एक्शन
चमोली : जिले में एक बड़ी कार्रवाई में, जिला मजिस्ट्रेट संदीप तिवारी ने विकासखंड गैरसैंण में संचालित विदेशी मदिरा की दुकान का लाइसेंस निरस्त कर दिया है। दुकान द्वारा समय पर अधिभार जमा न करने पर यह कार्रवाई की गई है।
गैरसैंण विदेशी मदिरा की दुकान से विगत अक्टूबर माह का केवल आंशिक अधिभार जमा किया गया था, लेकिन नवंबर, दिसंबर और 15 जनवरी 2025 तक कोई भी अधिभार जमा नहीं किया गया था। इसके अलावा, जनपद के देवाल और मेहलचौरी में संचालित विदेशी मदिरा की दुकानों को भी अंतिम नोटिस जारी किया गया है, क्योंकि उन्होंने भी दिसंबर माह का अधिभार जमा नहीं किया था।