चमोली बद्रीनाथ हाइवे पर बर्फ़ हटाने का काम बीआरओ द्वारा शुरू कर दिया गया है ,हनुमान चट्टी और बद्रीनाथ के बीच पागल नाला में शीतकाल के दौरान ग्लेशर आने से हाइवे क़रीबन 20 फ़ीट से अधिक बर्फ से ढकी हुई है जिसको हटाने का काम बीआरओ द्वारा शुरू कर दिया गया है बताया जा रहा है कि हनुमान चट्टी से आगे बद्रीनाथ तक कई जगहों पर हाइवे पर ग्लेशर टूटकर आए हुए हैं जिनको मशीनों द्वारा हटाया जा रहा है ताकि हाइवे सुचारु हो सके । बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल का कहना है कि बीआरओ द्वारा बद्रीनाथ हाइवे से बर्फ हटाने के काम में जुटा है जिसमें कई मशीनें व मज़दूर काम कर रहे हैं लेकिन हाइवे पर बर्फ अधिक होने के कारण काफ़ी दिक़्क़तें भी आ रही लेकिन बीआरओ मुश्किलों के बाद भी जल्द से जल्द बद्रीनाथ हाईवे से बर्फ हटाने में कामयाब होगा ।
इस बार शीतकाल में अधिक बर्फ़बारी होने से कई जगह अभी भी काफ़ी बर्फ़ जमी हुई है वहीं बद्रीनाथ हाइवे पर हनुमान चट्टी से माणा तक कई जगह पर ग्लेशर टूटकर हाइवे पर गिरे हुए हैं जिनको हटाने में बीआरओ की कई मशीने जुटी हुई है अभी भी हाइवे पर पागल नाला के 2 किलोमीटर एरिया में 30 फ़ीट ऊँचे ग्लेशियर हाइवे पर आ रखे हैं जिनको बीआरओ की मशीनें हटाने के काम में जुटी हुई है।
- #Glacier #Chamoli #Uttarakhand