चमोली : पुलिस महानिदेशक के प्रयासों से श्री हंस फाउंडेशन द्वारा प्रदेश को 121 हाइवे पेट्रिलिंग स्कॉर्पियो वाहन निशुल्क दिए गए हैं , जिनमे से 04 वाहन जनपद चमोली को प्राप्त हुए है ।
पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने पुलिस मैदान से 4 हाइवे पेट्रोलिंग स्कॉर्पियो वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया ।
एसपी का कहना है की डीजी पुलिस के द्वारा चमोली जनपद को 4 हाइवे पेट्रोलिंग स्कॉर्पियो वाहन दिए गए हैं जिनका उपयोग राष्ट्रीय एवमं राज्यीय राजमार्गो पर अपराध एवं यातायात व्यवस्था ,अपराधों एवमं सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाने के कार्यों में काफ़ी मदद पुलिस को मिलेगी ।
वहीं ख़ास करके चारधाम यात्रा मार्गों पर दुर्घटना ,यात्रियों की तबियत ख़राब होने के चलते तब पुलिस को वाहनों की कमी खलती थी लेकिन डीजी पुलिस अशोक कुमार के प्रयाशों से पूरे उत्तराखंड राज्य को 121 हाइवे पेट्रोलिंग स्कॉर्पियो वाहन मिले हैं अब इन वाहनों के मिलने के बाद पुलिस को वाहनों की कमी से जूजना नही पड़ेगा ।
चमोली में पुलिस अधीक्षक द्वारा 4 हाइवे स्कॉर्पियो वाहनों को निम्न मार्गो के लिए किया रवाना ।
पेट्रोलिंग मार्ग-
1 – चमोली पीपलकोटी जोशीमठ, मारवाड़ी लगभग 70 किमी,
2 – नन्दप्रयाग लंगासू कर्णप्रयाग गोचर लगभग 60 किमी,
3 – नन्दप्रयाग चमोली गोपेश्वर , मंडल ओर घिंगराण लगभग 50 किमी,
4 – कर्णप्रयाग- थराली/ आदिबद्री गैरसेंण लगभग 50 किमी ,
इन मार्गों पर हाइवे पेट्रोलिंग वाहनों द्वारा नियमित पेट्रिलिंग की जाएगी और जो यातायात उलंघन करते पाए गए तो उन पर कार्यवाही की जाएगी साथ ही हाइवे पर क्राइम की रोकथाम के तहत अपराधिक घटनाओं में लिप्त वाहनों का पीछा कर धरपकड़, वाहनों की चेकिंग हाइवे पेट्रोल यूनिट द्वारा की जाएगी ।
साथ ही सहायता हेतु पीड़ित अथवा घायल के द्वारा 112 में कॉल करने पर नजदीकी पेट्रिलिंग वाहन घटनास्थल पर पहुंच जाएगा ।