उत्तराखंडचमोली

विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना ने मनाया टीएचडीसी का 38वां स्थापना दिवस

खबर को सुने

विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना ने मनाया टीएचडीसी का 38वां स्थापना दिवस

चमोली : विष्णुगाड़ पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना (वीपीएचईपी) यूनिट, टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ टीएचडीसीआईएल का 38वां स्थापना दिवस मनाया। इस अवसर पर श्री के.पी. सिंह (महाप्रबंधक, टीबीएम/सामाजिक एवं पर्यावरण) ने मुख्य अतिथि के रूप में परियोजना परिसर में ध्वजारोहण कर समारोह का शुभारंभ किया।

कार्यक्रम में टीएचडीसीआईएल के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक श्री आर.के. विश्नोई ने निगम मुख्यालय ऋषिकेश से सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों को लाइव वीडियो प्रसारण के माध्यम से संबोधित किया। उन्होंने अपने संदेश में टीम वर्क के महत्व को रेखांकित किया और कंपनी की निरंतर प्रगति पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने सभी कर्मचारियों से एकजुट होकर कार्य करने का आह्वान किया ताकि निगम नई ऊंचाइयों को छू सके।

मुख्य अतिथि श्री के.पी. सिंह ने भी वीपीएचईपी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सभी कर्मचारियों के अथक परिश्रम एवं समर्पण से ही टीएचडीसीआईएल ने ऊर्जा क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है। उन्होंने कर्मचारियों को आपसी सहयोग और समर्पित भावना से कार्य करते रहने हेतु प्रेरित किया।

कार्यक्रम के दौरान सरस्वती विद्या मंदिर, पीपलकोटी एवं सरस्वती शिशु मंदिर, मायापुरी के छात्र-छात्राओं ने मनमोहक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। टीएचडीसीआईएल प्रबंधन, पीपलकोटी ने विद्यार्थियों एवं उनके गुरुजनों को सम्मानित कर उनके प्रयासों की सराहना की।

स्थापना दिवस का महत्व

टीएचडीसीआईएल का स्थापना दिवस निगम के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, जो इसकी स्थापना के बाद से अब तक की यात्रा को दर्शाता है। इस अवसर पर निगम के अधिकारी और कर्मचारी एकजुट होकर अपने कार्यों और उपलब्धियों का जश्न मनाते हैं और आगे के लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए संकल्प लेते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!