Big News : IFS ऑफिसर जितेंद्र रावत ने की आत्महत्या

IFS ऑफिसर जितेंद्र रावत ने की आत्महत्या
देहरादून : उत्तराखंड निवासी और 2011 बैच के आईएफएस अधिकारी जितेंद्र रावत ने दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में संदिग्ध परिस्थिति में सुसाइड कर लिया है। वह आईएफएस अधिकारियों की सोसायटी में रहते थे, जबकि उनका परिवार देहरादून में रहता है। दिल्ली में उनकी माता साथ रह रही थी। पुलिस के अनुसार, जितेंद्र रावत कुछ समय से तनाव में चल रहे थे और उनका इलाज दिल्ली में चल रहा था।
जितेंद्र रावत ने बिल्डिंग से कूदकर अपनी जान दे दी। वह विदेश मंत्रालय के ओवरसीज इंडियन अफेयर्स विभाग में कार्यरत थे। उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है, लेकिन अभी तक कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। विदेश मंत्रालय के अधिकारियों ने उनके निधन पर गहरा शोक जताया है ।
IFS ऑफिसर जितेंद्र रावत डिप्रेशन से पीड़ित थे और उनका इलाज चल रहा था। वह अपनी मां के साथ पहली मंजिल पर रहते थे और उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं।
जानकारी के अनुसार जब जितेंद्र रावत की मृत्यु हुई तब उनकी मां घर पर ही थीं। पुलिस सूत्रों ने समाचार एजेंसी PTI को बताया कि उनकी उम्र 35 से 40 वर्ष के बीच थी। पुलिस इस दुखद घटना की जांच कर रही है।