
रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों की संख्या के लिए बधाई : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी
देहरादून : उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने चमोली प्रशासन व श्री बदरीनाथ-श्री केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के पदाधिकारियों को रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों की संख्या के लिए बधाई दी है। इस सीजन में 31 लाख से अधिक तीर्थयात्रियों ने श्री बदरीनाथ और श्री केदारनाथ धाम के दर्शन किए हैं।
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रसन्नता जताते हुए कहा कि श्रद्धालुओं के दर्शन करने का सिलसिला निरंतर आगे बढ़ता ही रहना चाहिए। उन्होंने चमोली के प्रशासन और बीकेटीसी के अधिकारियों की सराहना करते हुए कहा कि रिकॉर्ड तीर्थयात्रियों की संख्या पहुंचने में मंदिर समिति और स्थानीय प्रशासन की भी भूमिका काफी अहम रही है।

इस बीच, देश के प्रतिष्ठित उद्योगपति मुकेश अंबानी ने भगवान बदरी विशाल और बाबा केदारनाथ के दर्शन किए और मंदिर समिति को 10 करोड़ रुपये की राशि भेंट की। अंबानी जी निरंतर इन धामों पर श्रद्धा पूर्वक आते रहे हैं और मंदिर प्रबंधन के लिए सहयोग करते रहे हैं।



