
चमोली में 38वें राष्ट्रीय खेलों का प्रचार वाहन रवाना, जिलाधिकारी ने दिखाई हरी झंडी ।
चमोली जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने 38वें राष्ट्रीय खेलों के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। यह प्रचार वाहन 6 से 8 जनवरी तक जिले के सभी ब्लॉक, प्रमुख शहर और दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों में घूमकर लोगों को राष्ट्रीय खेलों से जुड़ने के लिए प्रेरित करेगा।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड राज्य को 38वें राष्ट्रीय खेलों की मेजबानी मिलना हम सबके लिए गर्व का विषय है। इससे हमारी देवभूमि आगे खेल भूमि के रूप में भी विकसित होगी।
प्रमोशनल वेन में मौली के स्वागत एवं मौली के साथ सेल्फी फोटो खिंचवाने के लिए राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय, खेलो इंडिया सेंटर फुटबॉल, एवं टेबल टेनिस एवं स्पोर्ट्स स्टेडियम गोपेश्वर में विभिन्न खेलों में प्रशिक्षणरत खिलाड़ी, कॉन्टैक्ट प्रशिक्षक, वरिष्ठ खिलाड़ी, खेल संघों के पदाधिकारी द्वारा स्वागत किया गया ।
इसके अलावा, 9 जनवरी को स्थान ग्वालदम में जनपद बागेश्वर से मशाल प्राप्त कर मशाल रैली का आयोजन किया जाएगा और 10 जनवरी को मशाल रैली स्पोर्ट्स स्टेडियम से मंदिर मार्ग होते हुए पुलिस मैदान गोपेश्वर में पाण्डवाज शो का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर जिला क्रीड़ाधिकारी गिरीश कुमार, युवा कल्याण अधिकारी दीपक बिष्ट एवं खेल विभाग से नारायण सिंह नेगी, राजपाल सिंह चौधरी, रश्मि बिष्ट, रमेश पखोली, संतोषी नेगी, संगीता नेगी, तनवीर अहमद, जगदीश कुमार, अतुल कुमार, देवेन्द्र सिंह, उत्तम सिंह, मोहन लाल, बिरेन्द्र सिंह आदि मौजूद रहे।