क्यों फूका ग्रामीणों ने ईकास दिवाली पर्व के दिन ग्रामविकास सचिव का पुतला ।
ग्रामीण 105 दिनों से बैठे हैं धरने पर
चमोली : जोशीमठ विकास खंड के डूमक गाँव के ग्रामीण प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत हेलंग- डूमक मोटर मार्ग की माँग को लेकर गांव के लोग पिछले एक सौ पाँच दिनों से लगातार धरने पर बैठे हैं लेकिन शासन प्रशासन द्वारा अभी तक कोई भी ठोस समाधान नहीं निकाला गया है जिससे ग्रामीणों में भारी रोष है । और आज ग्रामीणों द्वारा ईकास दिवाली के दिन ग्रामविकास सचिव का पुतला दहन किया ।
डूमक गाँव के ग्रामीणों का कहना है कि 105 दिन से लगातार ग्रामीण सड़क की माँग को लेकर धरने दे रहे हैं लेकिन न शासन प्रशासन न यहाँ के चुने हुए जनप्रतिनिधि चाहे वो बद्रीनाथ विधायक लखपत बुटोला हो चाहे गड़वाल सांसद अनिल बलूनी हो इनमें से कोई भी ग्रामीणों की सुध लेने को नहीं पहुंचा है और आज ईकास दिवाली के दिन ग्रामविकास सचिव का पुतला दहन किया और चेतावनी दी है कि इसके बाद विधायक बद्रीनाथ का पुतला फूँका जायेगा और उसके बाद सांसद का पुतला दहन करेंगे और कुछ दिन बाद जिले में जिलाधिकारी कार्यालय में धरना प्रदर्शन किया जाएगा ।