चमोली : ज़िलाधिकारी हिमांशु खुराना ने गुरुवार को थराली विकास खंड के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का औचक निरीक्षण किया इस दौरान जिलाधिकारी को स्वास्थ्य केंद्र में काफी खामियां देखने को मिली ।जिसमें सफाई व्यवस्था व 6 माह से अधिक समय से बंद पड़ी एक्स रे मशीन को लेकर डीएम ने नाराजगी जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई डीएम ने स्वास्थ्य केंद्र की ओपीडी, फार्मेसी और वार्डों का भी निरीक्षण किया उन्होंने सीएमओ डॉ0 एस पी कुरियाल को एक्स-रे मशीन को तुरंत सही करने को कहा वहीं स्वास्थ्य केंद्र पर सफाई की अव्यवस्थाओं को लेकर भी सीएमओ को कार्रवाई करने के निर्देश दिए साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र को व्यवस्थित करने के निर्देश भी दिए।