देहरादून– भोगपुर में एक विवाहिता की संदिग्ध मौत के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने परिजनों से बात कर पुलिस को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।
परिजनों से बात करने व मामला समझने के बाद पुलिस प्रशासन को आयोग की अध्यक्ष कुसुम कंडवाल ने निर्देश देते हुए कहा है कि तुरंत ही मामले की जांच कर दोषियों को दंड दिया जाए।
कुसुम कंडवाल ने कहा आयोग विवाहिता के परिजनों के संपर्क में है और प्रशासन से पल-पल की जानकारी ले रहा है।
महिला आयोग के निर्देश के बाद पुलिस प्रशासन हरकत में आया और विवाहिता के पति और देवर को गिरफ्तार कर लिया गया है।