उत्तराखंड
आखिर..चमोली में क्यूँ करना पड़ा महापंचायत का ऐलान ..
चमोली : केदारनाथ वन प्रभाग के सेंचुरी वाईल्ड लाईफ क्षेत्र में स्थित चतुर्थ केदार भगवान श्री रुद्रनाथ मंदिर के कपाट तोड़े जाने की घटना के बाद आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर गोपेश्वर नगर क्षेत्र में लोगों के अंदर बड़ा आक्रोश हैं।
रुद्रनाथ मंदिर के पुजारी,हक़हकूकधारियों ने कल सोमवार 10 बजे प्रातः गोपीनाथ मंदिर परिसर में प्रशासन के द्वारा रुद्रनाथ मंदिर में तोड़फोड़ किए जाने को लेकर कार्यवाही में उदासीन रवैये से नाराज होकर महापंचायत का ऐलान किया है।