पुष्कर चौधरी / चमोली : शुक्रवार को पौड़ी लोकसभा संसदीय सीट से भाजपा उम्मीदवार अनिल बलूनी के समर्थन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने थराली पहुंच कर मुख्य बाजार में रोड शो निकाला और भाजपा प्रत्याशी अनिल बलूनी के लिए वोट मांगे, इस दौरान उनके साथ लोकसभा प्रत्याशी अनिल बलूनी ,कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत ,थराली विधायक भूपालराम टम्टा ,कर्णप्रयाग विधायक अनिल नोटियाल भी मौजूद रहे ।रोड शो के बाद धामी ने रामलीला मैदान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार के विकास कार्यो का बखान किया ,मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि पौड़ी लोकसभा सीट पर प्रचार की शुरुआत उन्होंने थराली से की है और थराली सीट पर उन्होंने विधानसभा का प्रचार भी शुरू किया था नतीजा ये हुआ कि जिस थराली सीट पर भाजपा कांग्रेस में कांटे की टक्कर होती थी उस सीट पर भाजपा 8 हजार वोट से अधिक के अंतर से जीती और आज लोकसभा प्रचार की शुरुआत भी उन्होंने थराली विधानसभा से की है उन्होंने थराली में कार्यकर्ताओं से अपील करते हुए कहा कि थराली विधानसभा से सबसे अधिक वोट लोकसभा प्रत्याशी को पड़ेंगे इस उम्मीद के साथ उन्होंने थराली से प्रचार की शुरुआत की है।
मुख्यमंत्री धामी ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा कि मुगलो और अंग्रेजो के बाद देश को किसी ने लूटा है तो वो कांग्रेस है कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा कि कांग्रेस के समय मे विकास की बजाय भ्रस्टाचार चरम पर था और प्रधानमंत्री मोदी की सरकार में कश्मीर से धारा 370 हटाने,राम मंदिर निर्माण के साथ ही आल वेदर रोड ,समेत कई हाइवेज का निर्माण हुआ है ,रेल प्रोजेक्ट पर तेजी से काम हो रहा है और आयुष्मान भारत और गरीब कल्याण खाद्य योजना समेत किसान सम्मान निधि ,उज्ज्वला योजना का लाभ सीधे आमजन को मिल रहा है
वहीं राज्य सरकार की उपलब्धि गिनाते हुए सीएम धामी ने कहा कि समान नागरिकता कानून ,धर्मांतरण कानून ,सहित नकल विरोधी कानून और दंगा विरोधी कानून के जरिये देवभूमि में नागरिकों के अधिकारों के लिए सरकार ने कदम बढ़ाए हैं ।
कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत की बात को बढ़ाते हुए सीएम धामी ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता अब अपने गांव में जो भी कांग्रेसी बचे हैं उनसे भाजपा के पक्ष में मतदान के लिए कहें ताकि उनका वोट खराब न हो।
मुख्यमंत्री धामी की अगुवाई में तकरीबन दो दर्जन से अधिक लोगो ने भाजपा पार्टी का दामन थामा ।