देहरादून डीजी हेल्थ कार्यालय में 6 हजार की रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार
![](https://uttarakhandviral.com/wp-content/uploads/2024/10/rishwat-1.jpg)
देहरादून में बड़ी कार्रवाई: डीजी हेल्थ कार्यालय में 6 हजार की रिश्वत लेते वरिष्ठ सहायक गिरफ्तार
उत्तराखंड : देहरादून में सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए डीजी हेल्थ कार्यालय में तैनात वरिष्ठ सहायक मुकेश कोटियाल को 6 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।
यह कार्रवाई शिकायतकर्ता द्वारा सतर्कता अधिष्ठान पर दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर की गई। आरोपी के खिलाफ चिकित्सा प्रतिपूर्ति के भुगतान के एवज में रिश्वत मांगने का आरोप है।
गिरफ्तारी के बाद सतर्कता अधिष्ठान की टीम ने आरोपी के आवास और अन्य स्थानों पर तलाशी ली और चल-अचल संपत्ति के बारे में पूछताछ की। निदेशक सतर्कता डॉ. वी. मुरूगेसन ने ट्रैप टीम को नकद पुरस्कार से सम्मानित करने की घोषणा की है।
सतर्कता अधिष्ठान ने अपील की है कि यदि कोई सरकारी अधिकारी/कर्मचारी अपने पदीय कार्य में रिश्वत मांगता है या आय से अधिक संपत्ति अर्जित करता है, तो 1064 और Whatsapp हैल्पलाइन नंबर 9456592300 पर संपर्क कर भ्रष्टाचार के विरुद्ध अभियान में सहयोग करें।