चमोली की नीति घाटी में बढ़ती ठंड का प्रकोप, टिंबर सैन गुफा में विराजमान हुए बाबा बर्फानी
चमोली : जिले की नीति घाटी में इस समय जबरदस्त ठंड का प्रकोप है। बढ़ती ठंड के चलते टिंबर सैन गुफा में विराजमान हुए बाबा बर्फानी। यहां नदी नाले झरने सब कुछ जम चुके हैं।
चमोली के नीति घाटी में इस समय हार्ड कब-कब आने वाली सर्दी का सितम देखने को मिल रहा है। बढ़ती ठंड के चलते यहां नदी नाले झरने सब कुछ जम चुके हैं। यहां भोलेनाथ की गुफा मैं अब बाबा बर्फानी विराजमान हो चुके हैं।
पहाड़ों में हालांकि अभी बर्फबारी नहीं हुई है, लेकिन कोरी ठंड के चलते और लुढ़कते पारे के चलते यहां पानी की बूंद बूंद जम रही है। साथ ही दूध की गंगा भी पूरी तरह जम चुकी है।
टिंबर सैन गुफा में विराजमान हुए बाबा बर्फानी की तस्वीरें अपने आप में बेहद आकर्षित हैं। यह तस्वीरें नीति घाटी की ठंड की गवाही दे रही हैं।