
चमोली में अवैध होंडा शोरूम पर बड़ी कार्रवाई: 11 वाहनों सहित शोरूम सीज, टैक्स चोरी का भी मामला
चमोली : गौचर के भट्टनगर में अवैध रूप से संचालित होंडा शोरूम पर परिवहन विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। शोरूम में मिले 11 दोपहिया वाहनों सहित पूरे शोरूम को सीज कर दिया गया है।
परिवहन अधिकारी ज्योति शंकर मिश्र ने बताया कि शोरूम के पास कोई अनुमति नहीं थी और न ही कोई टैक्स जमा किया गया था। साथ ही शोरूम में मानकों के अनुसार सुविधाएं भी नहीं मिलीं।
जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने परिवहन अधिकारी को निर्देशित किया है कि जनपद में संचालित सभी शोरूम की जांच की जाए और अवैध रूप से संचालित शोरूम पर सख्त कार्रवाई की जाए।