
चमोली जिले की जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर घमासान। दो ने अध्यक्ष और चार ने उपाध्यक्ष पद के नामांकन पत्र लिए
चमोली जिले में जिला पंचायत अध्यक्ष और उपाध्यक्ष पद पर बड़ा घमासान होने जा रहा है।
जिला निर्वाचन के मुताबिक रविवार देर शाम तक अध्यक्ष पद के लिए उर्गम वार्ड से रमा राणा और मटई वार्ड से निर्वाचित दौलत बिष्ट ने नामांकन पत्र लिए हैं वहीं सबसे रोचक मुकाबला यहां उपाध्यक्ष पद पर देखने को मिल रहा है।
आपको बता दें कि उपाध्यक्ष पद के लिए यहां बचुवावाण से अनीता रावत, छेकुड़ा वार्ड से सुरेंद्र नेगी , देवर खड़ोरा से जयप्रकाश , और रानो वार्ड से लक्ष्मण खत्री ने नामांकन पत्र खरीदे हैं ।
11 अगस्त को नामांकन होना है वहीं जिला निर्वाचन ने बताया कि 11 अगस्त को भी नामांकन पत्र लिए जा सकते हैं। ऐसे में संभावना जताई जा रही है कि कल दो और लोगों के नामांकन कल दर्ज हो सकते हैं ।
आपको बता दें कि जहां भाजपा ने दौलत बिष्ट को अपना अध्यक्ष पद का प्रत्याशी घोषित किया है वहीं निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर रमा राणा को प्रत्याशी घोषित किया गया है। आपको बता दें कि 17 निर्दलीय सदस्य चमोली जिले के विभिन्न वार्डों से चुनकर आए हैं।
ऐसे में जहां भाजपा जीत का दावा कर रही है वहीं निर्दलीय खेमे से भी अध्यक्ष चुने जाने के कयास लगाए जा रहे हैं ।
आपको बता दें कि चमोली जिले में सम्पन्न हुए हालिया चुनावों में भाजपा के प्रति खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है। जहां भाजपा से 26 में से मात्र चार सदस्य ही जीत पाए हैं बाबजूद इसके भाजपा जीत का दावा कर रही है ।
वहीं 2019 के जिला पंचायत चुनावों में यहां बड़ा उलटफेर हो गया था। शुरुआत में भाजपा उस वक्त भी जीत का दावा कर रही थी और योगा सेमवाल को प्रत्याशी घोषित भी किया जा चुका था वहीं 17 सदस्यों की मुख्यमंत्री से लेकर प्रदेश अध्यक्ष के सामने परेड करवाई गई थी बाबजूद इसके उस वक्त के चुनाव में भी भाजपा को मुंह की खानी पड़ी थी और अप्रत्याशित रूप से कांग्रेस ने अपना अध्यक्ष बना लिया था।
अब देखना होगा कि चमोली की राजनीति में क्या कुछ नया देखने को मिलेगा ।