
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण का बहुउद्देशीय शिविर : कानूनी सशक्तिकरण, जनसेवा और जागरूकता का व्यापक मंच
ग्वालदम में भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन, ग्रामीणों ने उठाया योजनाओं का लाभ
चमोली : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण चमोली की पहल पर ग्वालदम के रामलीला मैदान में एक भव्य बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में ग्रामीणों, विद्यार्थियों, महिलाओं और वरिष्ठ नागरिकों ने भाग लेकर विभिन्न विभागों से लाभ उठाया।

कार्यक्रम का शुभारंभ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष एवं जिला जज विंध्याचल सिंह द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ हुआ। उद्घाटन के पश्चात उन्होंने शिविर में लगाए गए सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और उपस्थित अधिकारियों से योजनाओं की प्रगति और उपलब्धता के बारे में जानकारी ली।
इस व्यापक शिविर में विभिन्न सरकारी विभागों—कृषि विज्ञान केंद्र, समाज कल्याण विभाग, उद्यान विभाग, पुलिस विभाग, स्वास्थ्य विभाग तथा अन्य कई इकाइयों ने अपनी सेवाओं, योजनाओं और योजनाओं के लाभ प्राप्त करने की प्रक्रिया से संबंधित विस्तृत जानकारी साझा की। ग्रामीण क्षेत्रों में जागरूकता की कमी को देखते हुए यह प्रयास लोगों को जन कल्याणकारी योजनाओं से जोड़ने में विशेष रूप से महत्वपूर्ण माना गया।

जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव पुनीत कुमार ने शिविर में उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए विधिक सेवा प्राधिकरण की संरचना और कार्यप्रणाली के बारे में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला स्तर पर यह संस्था जिला जज की अध्यक्षता में संचालित होती है, जबकि राज्य स्तर पर इसकी कमान उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों के पास होती है। सर्वोच्च न्यायालय में यह व्यवस्था सीधे देश के मुख्य न्यायाधीश के अधीन रहती है।
शिविर में लगे विभागीय स्टॉलों पर खेती-किसानी से संबंधित तकनीकी जानकारी, फसलों की उन्नत पद्धतियाँ, उद्यानिकी योजनाएं, बीज वितरण, पशुपालन योजनाओं के लाभ, समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति, पेंशन, दिव्यांग कल्याण कार्यक्रम, महिला सुरक्षा से जुड़ी जानकारी, पुलिस विभाग द्वारा साइबर सुरक्षा और महिला हेल्पलाइन से संबंधित मार्गदर्शन जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारी दी गई।
जिला कार्यक्रम विभाग द्वारा महालक्ष्मी किट एवं समाज कल्याण विभाग की ओर से शिविर के दौरान पात्र लाभार्थियों को व्हीलचेयर, छड़ी और आर्थिक सहायता के चेक वितरित किए गए। विशेष तौर पर दिव्यांगों और बुजुर्गों को यह सहायता प्रदान कर उनके जीवन में सहूलियत बढ़ाने का प्रयास किया गया।
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण की अध्यक्ष विंध्याचल सिंह ने अपने संबोधन में कहा कि हर नागरिक का यह दायित्व है कि वह अपने अधिकारों एवं कर्तव्यों के प्रति जागरूक रहे। कानून की जानकारी होने से न केवल व्यक्ति स्वयं को सुरक्षित रख सकता है, बल्कि अपने आसपास के लोगों को भी सही दिशा दिखा सकता है।

इस अवसर पर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट सचिन कुमार, न्यायिक मजिस्ट्रेट अनिल कोरी, न्यायिक मजिस्ट्रेट लवल कुमार, अध्यक्ष बार एसोसिएशन के भारत सिंह रावत, डिप्टी प्रतिरक्षा अधिवक्ता मोहन पंत, जिला प्रतिरक्षण अधिवक्ता समीर बहुगुणा, और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
शिविर में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगभग 190 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवा वितरित की गई, आयुर्वेद विभाग द्वारा 80 लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया, श्रम विभाग द्वारा 15, डाक विभाग द्वारा 13 आधार कार्ड बनाए गए, समाज कल्याण विभाग द्वारा 45 लोगों को लाभान्वित किया गया, और अन्य विभागों द्वारा लगभग 700 लोगों की समस्याओं का शिविर स्थल पर ही निस्तारण किया गया।



