जोशीमठ क्षेत्र में वनाग्नि का कहर, गोविंद घाट रेंज और तपोवन के जंगलों में आग से हड़कंप
चमोली : जोशीमठ, गोविंद घाट रेंज में लगी भीषण वनाग्नि पर काबू पाने के लिए वन विभाग द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। दुर्गम भौगोलिक परिस्थितियों और अधिक ऊंचाई के कारण आग बुझाने में भारी चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है।
इस संबंध में जानकारी देते हुए चमोली के प्रभागीय वनाधिकारी (डीएफओ) सर्वेश कुमार दुबे ने बताया कि गोविंद घाट रेंज का क्षेत्र अत्यंत दुर्गम है और इसकी ऊंचाई 11,420 फीट से अधिक है। खड़ी चढ़ाई और कठिन रास्तों के कारण वन विभाग की टीमों को घटनास्थल तक पहुंचने में काफी परेशानी हो रही है।
आग की गंभीरता को देखते हुए बीते दिन युकड़ा हेलीकॉप्टर के माध्यम से हवाई सर्वेक्षण किया गया, जिसमें स्वयं डीएफओ सर्वेश कुमार दुबे के साथ दो वन क्षेत्राधिकारी भी मौजूद रहे। हवाई सर्वेक्षण के दौरान यह सामने आया कि आग अब ऊंचाई वाले इलाकों तक पहुंच चुकी है। हालांकि, अभी तक प्रभावित क्षेत्र का सटीक आकलन नहीं हो पाया है।
डीएफओ ने बताया कि फिलहाल वन विभाग की ओर से 25 से 30 मजदूरों को आग बुझाने के कार्य में लगाया गया है और स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। उन्होंने कहा कि यदि आगामी दो दिनों के भीतर आग पर नियंत्रण नहीं पाया गया तो वायु सेना की सहायता ली जाएगी।
वहीं दूसरी ओर, जोशीमठ क्षेत्र में तपोवन के समीप जंगलों में भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया है। आग तपोवन बाजार के बिल्कुल पास तक पहुंच गई है, जिससे स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बना हुआ है। आग तेजी से फैल रही है और वन संपदा को भारी नुकसान पहुंचने की आशंका जताई जा रही है।

घटना की सूचना मिलते ही प्रशासन और वन विभाग को अवगत करा दिया गया है। आग पर काबू पाने के लिए युद्धस्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। प्रशासन द्वारा एहतियात के तौर पर स्थानीय लोगों से सतर्क रहने और अफवाहों से बचने की अपील की गई है।



