
चमोली : की तीन विधानसभाओं की मतगणना लगातार जारी अब तक तीन राउंड की गिनती के मुताबिक़ बद्रीनाथ विधानसभा से भाजपा के प्रत्याशी महेंद्र भट्ट कोंग्रेस के प्रत्याशी राजेंद्र भंडारी से 541 मतों की बड़त अब तक बनाये हुये हैं ।
तीन राउंड की गिनती तक भाजपा को कुल मत – 6632
कांग्रेस को तीसरे राउंड में कुल मत – 6091