
विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना में बड़ी उपलब्धि
चमोली: टीएचडीसी इंडिया लिमिटेड ने 444 मेगावाट विष्णुगाड़-पीपलकोटी जल विद्युत परियोजना के निर्माण में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर हासिल किया है। परियोजना के सर्ज शाफ्ट से पावर हाउस तक पेनस्टॉक स्टील लाइनर की स्थापना प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो परियोजना के हाइड्रो-मैकेनिकल क्षेत्र के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है।
परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा ने कहा कि पेनस्टॉक स्टील लाइनर की स्थापना केवल एक निर्माण कार्य नहीं है, बल्कि यह इस राष्ट्रीय महत्व की जल विद्युत परियोजना को साकार करने की दिशा में एक रणनीतिक प्रगति है। यह उपलब्धि हमारी टीम की अटूट प्रतिबद्धता, संकल्प और तकनीकी उत्कृष्टता को दर्शाती है। इस अवसर पर परियोजना प्रमुख श्री अजय वर्मा के अलावा श्री के.पी. सिंह, महाप्रबंधक (टीबीएम/सामाजिक एवं पर्यावरण), श्री संजय ममगाईं, अपर महाप्रबंधक (हाइड्रो मेकैनिकल), और अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।
यह उपलब्धि दुर्गम हिमालयी क्षेत्र में स्थित इस परियोजना के निर्माण में टीएचडीसीआईएल की दक्षता, प्रतिबद्धता और दूरदृष्टि को प्रमाणित करती है और भारत के नवीकरणीय ऊर्जा अभियान में इसकी प्रमुख भूमिका को रेखांकित करती है।