
बागेश्वर में भ्रष्टाचार का बड़ा मामला
बागेश्वर के तहसील गरुड़ में तैनात पटवारी प्रवीण सिंह टाकुली को विजिलेंस टीम ने ₹5000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई एक शिकायत के आधार पर की गई, जिसमें शिकायतकर्ता द्वारा पटवारी पर रिश्वत मांगने का आरोप लगाया गया था ।
गिरफ्तारी की कार्रवाई
विजिलेंस अधिकारियों के अनुसार स्यालीस्टेट के एक युवक मनोज सिंह ने विजीलेंस में शिकायत करते हुए बताया कि स्थानीय पटवारी के द्वारा जमीन की पैमाइस के बदले रिश्वत की मांग की है। विजिलेंस ने शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद ट्रैप टीम का गठन किया और पटवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। इस गिरफ्तारी के बाद बागेश्वर प्रशासन में हड़कंप मच गया है ।



