उत्तराखंडरूद्रप्रयाग
पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की बड़ी सफलता: सीज़ेरियन सेक्शन से बचाई पशु की जान

पशुपालन विभाग के डॉक्टरों की बड़ी सफलता: सीज़ेरियन सेक्शन से बचाई पशु की जान
रुद्रप्रयाग : पशुपालन विभाग की टीम ने ग्राम तोलाब (खोजीर) में एक पशुपालक श्रीमती मुकुंदी देवी के मवेशी में कठिन प्रसव (डिस्टोकिया) का सफल आपरेशन किया।
पशु का परिक्षण करने पर पाया गया कि गर्भाशय का मुख पूर्ण रूप से नहीं खुला था तथा भ्रूण की स्थिति जटिल थी। डॉ. अमित पंवार, पशु चिकित्साधिकारी सुमाड़ीभरदार एवं डॉ. सुमित गोड़ियाल, पशु चिकित्साधिकारी मुन्नादेवल द्वारा संयुक्त रूप से सीज़ेरियन सेक्शन किया गया।
यह आपरेशन रात 1:15 बजे सफलतापूर्वक पूरा हुआ और पशु की जान बचाई गई। यह सफल आपरेशन श्रीमती मुकुंदी देवी सहित सभी पशुपालकों के लिए राहत भरा रहा और समय पर लिए गए निर्णय तथा चिकित्सकों के सामूहिक प्रयासों से पशु का जीवन बचाया जा सका।