
चमोली जिलाधिकारी ने आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक में दिए महत्वपूर्ण निर्देश
चमोली (गोपेश्वर) : जिलाधिकारी संदीप तिवारी की अध्यक्षता में आपदा प्रबंधन की समीक्षा बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में जिलाधिकारी ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
जिलाधिकारी ने डिफेक्टिव लाइवेलिटी पीरियड वाली सड़कों की मरम्मत और नालियों की सफाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि वर्षा के सीजन के बजाए दैवीय आपदा से क्षतिग्रस्त कार्यों को जनवरी-फरवरी में ही पूर्ण करा लिया जाए। सड़क कटिंग के समय पर ही इंजीनियर निरीक्षण करें और सुरक्षात्मक दीवार बनाएं। स्लाइडिंग जोन पर सुरक्षात्मक कार्य बरसात के पूर्व ही करा लिए जाएं।
जिलाधिकारी ने पशुपालन विभाग को घोड़े-खच्चरों की बीमारी के चेकअप करने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी विभाग को गोविन्दघाट में वैली ब्रिज के कार्य को जल्द से जल्द पूरा करने के निर्देश दिए गए। मुख्य शिक्षाधिकारी आपदा से प्रभावित स्कूलों में अपने स्तर से छुट्टी के आदेश कर सकते हैं।
बैठक में प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी आनन्द सिंह, अपर जिलाधिकारी विवेक प्रकाश, डीएफओ सर्वेश दुबे सहित अन्य संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।