त्यूणी बाजार स्थित दुकान में लगी आग पर समय रहते दून पुलिस ने पाया काबू
दून पुलिस की सूझ-बूझ से टली बडी दुर्घटना।
त्यूणी बाजार स्थित दुकान में लगी आग पर समय रहते दून पुलिस ने पाया काबू।
देहरादून : दिनांक 25-05-24 की प्रातः 03ः45 बजे प्रशांत पुत्र रनवीर सिंह निवासी सैंज त्यूणी की नया बाजार त्यूणी स्थित दुकान में आग लगने की सूचना मिली। सूचना पर तत्काल पुलिस बल मौके पर पहुंचा तथा फायर सर्विस को भी मौके पर पहुंचने हेतु बताया गया। घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त दुकान एहतेशाम उर्फ राजू पुत्र मोहम्मद सलीम निवासी नंबर एक डाकपत्थर रोड विकासनगर देहरादून की क्रोकरी की दुकान में आग लगा गयी।
फायर ब्रिगेड व पुलिस द्वारा तत्परता से कार्यवाही करते हुए, बंद दुकान का ताला तोड कर आग पर काबू पाया गया। दुकान में आग लगने से दुकान में रखा सामान जल गया, आग पर समय रहते काबू पाने से किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई । प्रथम दृश्टया आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट होना प्रकाश में आया है।
फायर ब्रिगेड व पुलिस प्रशासन की तत्परता से आग पर काबू पाया गया व अन्य किसी भी दुकान में आग नहीं फैल पाई। आग लगने की घटना की विस्तृत जांच जारी है।