उत्तराखंडचमोली

चमोली के विकास के लिए डॉ. संदीप तिवारी और गौरव कुमार की चर्चा

खबर को सुने

चमोली के विकास के लिए डॉ. संदीप तिवारी और गौरव कुमार की चर्चा

चमोली : जिलाधिकारी चमोली रहे डॉ. संदीप तिवारी का स्थानांतरण निदेशक, समाज कल्याण विभाग, उत्तराखण्ड के पद पर होने के उपरान्त उन्होंने गुरुवार को जीएमवीएन कर्णप्रयाग में नवनियुक्त जिलाधिकारी चमोली गौरव कुमार से सौजन्य भेंट की। इस अवसर पर डॉ. संदीप तिवारी ने जनपद चमोली के विकास से जुड़े महत्त्वपूर्ण विषयों एवं चल रहे कार्यों की विस्तृत जानकारी साझा की।

उन्होंने विशेष रूप से बद्रीनाथ मास्टर प्लान, हेमकुण्ड साहिब रोपवे, जोशीमठ भूधंसाव ट्रीटमेंट कार्य, आगामी नंदादेवी राजजात यात्रा, कर्णप्रयाग के बहुगुणा नगर में ट्रीटमेंट कार्य, तथा गौचर मेले की व्यवस्थाओं से संबंधित प्रगति एवं आवश्यक बिंदुओं से नवनियुक्त जिलाधिकारी को अवगत कराया।

भेंट के दौरान दोनों अधिकारियों के बीच जनपद चमोली के सर्वांगीण विकास, जनहित के कार्यों की निरंतरता और प्रशासनिक समन्वय पर सकारात्मक चर्चा हुई। डॉ. संदीप तिवारी ने विश्वास व्यक्त किया कि गौरव कुमार के नेतृत्व में जनपद चमोली विकास के नए आयाम स्थापित करेगा।

नवनियुक्त जिलाधिकारी गौरव कुमार ने डॉ. संदीप तिवारी के मार्गदर्शन एवं उनके अनुभव की सराहना करते हुए कहा कि वे जिले के समग्र विकास एवं आमजन की सुविधाओं को प्राथमिकता देंगे। यह भेंट सौहार्दपूर्ण और सहयोगपूर्ण वातावरण में सम्पन्न हुई।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!