उत्तराखंड

बद्रीनाथ हाईवे से सटे कोड़िया मायापुर में पीने के पानी का संकट।

खबर को सुने

चमोली : बद्रीनाथ हाईवे से सटे कोड़िया मायापुर में पीने के पानी का संकट बना है,काफी समय से यहाँ पीने के पानी की किल्लत बनी हुई है ।लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में हर समय पीने के पानी के लिय दर दर की ठोकरें खानी पड़ती हैं ।कोड़िया मायापुर के क्षेत्र की महिलाओं का पीने के पानी को लेकर कहना है कि हमने कई बार जलसंस्थान के अधिकारियों व कर्मचारियों को भी इस संबंध में बता दिया है कि हमारे क्षेत्र में पानी की किल्लत है लेकिन जलसंस्थान पीने के पानी को लेकर हम लोगों की कोई सुद नहीं ले रहा है ।


महिलाओं का कहना है कि पीपल कोटी में जलविधुत के निर्माण में लगी एचसीसी कंपनी से हम लोग पीने के पानी की गुहार लगाते हैं तब कंपनी के अधिकारी हम लोगों को कंपनी के टेंकर से पीने का पानी पहुँचाते हैं ।

और कई बार कंपनी का टेंकर उपलब्ध नहीं हो पाता तो हम लोग पैदल चलकर अलकनंदा नदी से पीने का पानी लाते हैं जिसके लिए हम लोगों को चार पाँच किलोमीटर पैदल जाना पड़ता है ।लोगों का कहना है कि इस क्षेत्र में कॉफी सालों से पेयजल की किल्लत बनी है ।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!