चमोली : चारधाम यात्रा तीन मई से शुरू हो गई है तीन मई को गंगोत्री, यमनोत्री की कपाट खुल चुके हैं और आज 6 मई को भगवान केदारनाथ जी के कपाट भी खुल गये है ,और 8 मई को भगवान बद्रीविशाल के कपाट खुलने जा रहे हैं ।
चारधाम यात्रा ब्यवस्थाओं को देखने के लिए उत्तराखंड के डीजीपी अशोक कुमार जी चमोली मुख्यालय पहुँचे जहां उन्होंने प्रेसवार्ता की और पत्रकारों को उन्होंने बताया कि इस बार चारधाम यात्रा मार्ग के समय में बदलाव किया गया है जो समय शारणी पहले सुबह 5 बजे से रात्रि 8 बजे तक की थी वो बदल कर अब सुबह 4 बजे से रात्रि 10 बजे कर दी गई है इससे यात्रियों व व्यापारियों के लिए फ़ायदेमंद होगा अब यात्री रात्रि 10 बजे तक यात्रा मार्ग पर आवाजाही कर सकते हैं ।ये यात्रियों के लिए एक अच्छी खबर हैं ।
वहीं डीजीपी अशोक कुमार ने यह भी बताया कि चारधाम आने वाले यात्रियों के स्वागत के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार है।
साथ ही उनका कहाना है कि इस बार हाइवे पर जाम की स्थिति भी ना के बराबर रहेगी क्यूँकि यात्रा मार्ग पर प्रशासन ने जगह जगह पार्किंग की ब्यवस्था बनाई है जिससे जाम से निजात मिलेगी
वहीं पुलिस अधीक्षक चमोली श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में चारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं के दृष्टिगत रखते हुए सभी थाना/चौकी प्रभारियों को निर्देशित किया गया है की यात्रा मार्ग की सभी थाना/चौकियों में प्राथमिक उपचार सम्बन्धी उपकरण/सामग्री, ड्रैंगन लाईट्स, स्ट्रेचर जरुर रखैं,
और यह सुनिश्चित कर लिया जाय कि हर पुलिस कर्मी द्वारा यात्रियों के साथ सौहार्दपूर्ण व्यवहार किया जाय।
और प्रत्येक थाने में विशेष पुलिस अधिकारी नियुक्त कर उनसे यात्रा ड्यूटी में सहयोग लिया जाए।
तथा यात्रा मार्ग की सभी थाना/चौकी प्रभारियों द्वारा अपने-2 क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग में कार्य कर रहे कार्यदायी संस्था पीएम,जेई,एई,जेसीबी ऑपरेटरों, के नम्बर रखे जाएं, ताकि यात्रा मार्ग बाधित होने की स्थिति में तत्काल मार्ग खुलवाने हेतु सम्बन्धित से सम्पर्क किया जा सके।