चारधाम यात्रा मार्ग पर सुलभ शौचालय में आधा अधूरा इंतजाम

चारधाम यात्रा मार्ग पर सुलभ शौचालय में आधा अधूरा इंतजाम
चमोली : चारधाम यात्रा मार्ग पर यात्रियों की सुविधा के लिए सरकार द्वारा हाईवे किनारे सुलभ शौचालय बनाए गए हैं, जिनका जिम्मा पर्यटन विभाग के अधिकारियों के पास है। लेकिन चमोली के पर्यटन विभाग की लापरवाही के कारण सुलभ शौचालय में यात्रियों के लिए आधा अधूरी ही सुविधाएँ दी गई हैं।
बद्रीनाथ हाईवे में पाकी के पास पर्यटन विभाग चमोली द्वारा सुलभ शौचालय के अंदर पानी की कोई व्यवस्था नहीं है। बाहर में एक पानी का टैंक रखा गया है, लेकिन पानी निकालने के लिए कोई भी बर्तन नहीं रखा गया है। विभाग द्वारा शौचालय के अंदर सिस्टन लगाए गए हैं, लेकिन शौचालय के ऊपर पानी का टैंक नहीं है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।
अब सवाल यह उठता है कि क्या यात्री पानी निकालने के लिए बर्तन घर से साथ ले के चलें। यह सवाल इसलिए उठ रहा है क्योंकि विभाग ने सुलभ शौचालय में पानी निकालने के लिए कोई भी बर्तन की व्यवस्था नहीं की है। जिससे यात्रियों को परेशानी हो रही है ।
जबकि जिलाधिकारी के द्वारा यात्रा बैठकों में बार-बार सभी विभागों को निर्देश दिए गये हैं कि वे अपने काम पूरी तरह व्यवस्थित रखें। लेकिन पर्यटन विभाग चमोली ने इन निर्देशों की अनदेखी की है और सुलभ शौचालय में पानी की व्यवस्था सही तरीके से नहीं की है। इससे यात्रियों को परेशानी हो रही है।