रुद्रप्रयाग : विकासखण्ड जखोली के लुठियाग से दिल को दहलाने वाली घटना सामने आई है। गाँव से कुछ दूरी पर जंगल की तरफ़ बजरी और कंकरीट लेने गई तीन महिलाएं अचानक पहाड़ी से गिरे मलबे की चपेट में आने से दब गई।रुद्रप्रयाग के ज़िलाधिक़ारी मनुज गोयल ने बताया कि जिस स्थान पर यह घटना हुई है वह टिहरी जनपद का हिस्सा हैं,लेकिन घटनास्थल रुद्रप्रयाग जनपद के क़रीब होने से रुद्रप्रयाग जनपद की आपदा प्रबंधन की टीम और प्रशासन की टीम रेस्क्यू में जुटी हुई हैं।अभी तक एक महिला का शव रेस्क्यू टीम के द्वारा मलबे के अंदर से बरामद कर लिया गया हैं।जबकि अन्य दो महिलाओं की तलाश जारी हैं।
Related Articles
Check Also
Close