चमोली में असहाय बच्चों को मिलेगी आर्थिक सहायता, जिलाधिकारी ने दिए निर्देश
चमोली : जिले में 0-18 वर्ष के असहाय बच्चों को चिन्हित कर वात्सल्य योजना से लाभान्वित करने के लिए जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने निर्देश दिए हैं। इस योजना के तहत अनाथ, गरीब, विकलांग एवं शोषण के शिकार बच्चों को 4 हजार रुपये प्रतिमाह की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
जिलाधिकारी ने तहसील स्तर से इसका व्यापक प्रचार प्रसार करने और पटवारी के माध्यम से सभी गांव क्षेत्रों में ऐसे बच्चों को चिन्हित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि जिन बच्चों को अभी तक योजना का लाभ नहीं मिला है, उनको तत्काल योजना से लाभान्वित किया जाए।
इस योजना के तहत निम्नलिखित बच्चों को लाभान्वित किया जाएगा:
•अनाथ बच्चे : जिनके माता-पिता नहीं हैं या जो अनाथालय में रहते हैं।
•गरीब बच्चे : जिनके परिवार की आर्थिक स्थिति खराब है।
•विकलांग बच्चे : जो शारीरिक या मानसिक रूप से विकलांग हैं।
•शोषण के शिकार बच्चे : जो शारीरिक, मानसिक या यौन शोषण के शिकार हुए हैं।
यदि आपको भी ऐसे बच्चों के बारे में पता चलता है, तो आप चाइल्ड हेल्पलाइन टोल फ्री नंबर 1098 पर कॉल कर सकते हैं या जनपद में स्थित जिला बाल संरक्षण इकाई, बाल कल्याण समिति, किशोर न्याय बोर्ड, जिला प्रोबेशन अधिकारी से संपर्क कर सकते हैं।