Uncategorizedउत्तराखंडशिक्षा
एनटीपीसी ने दिया केन्द्रीय विद्यालय, गोपेश्वर को 10 केवीए डी.जी. सेट…
केन्द्रीय विद्यालय, गोपेश्वर में 10 केवीए डी.जी. सेट स्थापित करते हुये एनटीपीसी ने स्वामित्व का हस्तान्तरण विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय घिल्डियाल को सूर्पूद किया गया।
उत्तराखंड : एनटीपीसी विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, जोशीमठ द्वारा
केन्द्रीय विद्यालय, गोपेश्वर को उलब्ध कराया गया 10 केवीए डी.जी. सेट दिनांक 22.06.2023 को एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड़ हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट, जोशीमठ द्वारा सामुदायिक विकास कार्यो के तहत् केन्द्रीयहै विद्यालय, गोपेश्वर में 10 केवीए डी.जी. सेट स्थापित करते हुये स्वामित्व का हस्तान्तरण विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री अजय घिल्डियाल को सूर्पूद किया गया। इस अवसर पर एनटीपीसी के अधिकारी उपस्थित रहें।
कार्यक्रम के दौरान विद्यालय के अन्य समस्त शिक्षकगण एवं अध्यनरत छात्र छात्राऐं उपलब्ध रहें, उक्त डी.जी.सेट को प्राप्त कर विद्यालय के प्रधानाचार्य घिल्डियाल जी द्वारा एनटीपीसी के इस कदम की सराहना की गई।