
चमोली : एनटीपीसी की तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर परियोजना जोशीमठ में कार्यरत अभिषेक कुमार सिंह ने 15 अगस्त के दिन यूरोप महाद्वीप के सबसे ऊंचे पर्वत माउंट एल्ब्रश के शिखर तक सफलतापूर्वक चढ़ाई कर के स्वतन्त्रता दिवस के अवसर पर अपने राष्ट्र के गौरव राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे को माउंट एल्ब्रश के शिखर लहराया। यह क्षण एनटीपीसी ही नहीं अपितु हर एक भारतीय के लिए गौरवान्वित कर देने वाला क्षण था।
अभिषेक कुमार सिंह उत्तराखण्ड के जोशीमठ में निर्माणाधीन परियोजना तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के मेकैनिकल एरेक्शन विभाग में वरिष्ठ प्रबन्धक के पद पर कार्यरत हैं। अभिषेक का नाता बचपन से ही उत्तराखंड के पहाड़ो से रहा है। मूलतः आगरा के रहने वाले अभिषेक का पूरा बचपन एवं शिक्षा दीक्षा देहारादून से हुई है और बचपन से ही उनकी रुचि इन पहाड़ों के शिखरों को छूने की रही है। जोशीमठ में रहते हुए अभिषेक ने उत्तराखण्ड, हिमाचल आदि के दुर्गम से दुर्गम ट्रेक पूरे किए। पिछले वर्ष के अंत में अभिषेक ने अफ्रीकी महाद्वीप के उच्चतम शिखर माउंट किलिमंजारो को फतह किया था।
2 सितंबर को स्वदेश वापसी के बाद एनटीपीसी तपोवन विष्णुगाड हाइड्रो पावर प्रोजेक्ट के परियोजना प्रमुख, महाप्रबंधक श्री ए एम नाहर एवं महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ) श्री संजीव अरोड़ा जी ने माउंट एल्ब्रश समिट का प्रशस्ति पत्र भेंट कर श्री अभिषेक कुमार सिंह का सम्मान किया।