
चमोली में पीसीएस प्रारंभिक परीक्षा की तैयारियां पूरी
चमोली : उत्तराखंड पीसीएस परीक्षा को लेकर जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की। इस बैठक में उन्होंने परीक्षा को शांतिपूर्ण और पारदर्शी तरीके से संपन्न कराने के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि परीक्षा केंद्रों पर विद्युत, पेयजल, सीटिंग प्लान और वीडियोग्राफी की व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। साथ ही, सड़क मार्ग को सुचारू रखा जाए और परीक्षा केंद्रों के आसपास धारा 163 लगाई गई है, जिसके तहत 5 या 5 से अधिक व्यक्ति एक स्थान पर एकत्र नहीं हो सकते हैं ।
जिलाधिकारी ने सभी नोडल अधिकारियों, सेक्टर मजिस्ट्रेट और केंद्र व्यवस्थापकों को संवेदनशीलता के साथ अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने के निर्देश दिए। उन्होंने यह भी कहा कि परीक्षा केंद्रों में घड़ी, स्मार्ट वॉच, मोबाइल फोन और अन्य गैजेट्स पूरी तरह से प्रतिबंधित रहेंगे। परीक्षार्थियों को परीक्षा अवधि से डेढ़ घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा।
पीसीएस परीक्षा 29 जून को गोपेश्वर, कर्णप्रयाग और गौचर में आयोजित की जाएगी। इस परीक्षा के लिए 6 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं और 2553 अभ्यर्थी इसमें शामिल होंगे। जिलाधिकारी ने अपील की है कि परीक्षार्थी समय से पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचें और आवश्यक व्यवस्थाओं का ध्यान रखें ।