चमोली बद्रीनाथ धाम की यात्रा तैयारियों को लेकर जिलाधिकारी हिमांशु खुराना अधिकारियों के साथ बद्रीनाथ धाम पहुँचे ।जहां उन्होंने यात्रा व्यवस्था को लेकर अधिकारियों के साथ चर्चा की । और यात्रा व्यवस्थाओं से जुडे़ विभागों को यात्रा शुरू होने से पहले सारी व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए।
बदरीनाथ धाम की यात्रा की तैयारियां इन दिनों जोरों पर चल रही हैं। बदरीनाथ मंदिर में रंगरोगन का काम भी शुरू हो गया है। मंदिर में कई नक्काशीदार लकड़ियां लगाई गई हैं। बदरीनाथ मंदिर में हर साल यात्रा शुरू होने से पहले रंग रोगन किया जाता है। इस साल 12 मई को मंदिर के कपाट खुलने हैं। जिसको लेकर मंदिर में साज सज्जा और रंग रोगन के काम तेजी से चल रहा है ।
जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यो में कार्यदायी संस्थाओं को पर्याप्त संख्या में मैन पावर लगाते हुए कार्यों में तेजी लाने के निर्देश दिए। साथ ही यूपीसीएल, जल संस्थान व नगर पंचायत को धाम में बिजली, पानी की व्यवस्था और मार्गो को आवाजाही के लिए सुचारू करने के निर्देश भी दिए।जिलाधिकारी ने अराइवल प्लाजा, लूप रोड, आस्था पथ,शेषनेत्र झील, चिकित्सालय के साथ ही मंदिर परिसर व पुरोहित आवास में किए जा रहे कार्यो का निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान पीआईयू के अधिशासी अभियन्ता विपुल सैनी से जिलाधिकारी ने मास्टर प्लान के तहत किए जा रहे कार्यो की प्रगति की समीक्षा भी की ।