चमोली में थलगढ डाडो मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर समीक्षा बैठक
चमोली (गोपेश्वर)जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बुधवार को थलगढ डाडो मोटर मार्ग के निर्माण को लेकर संबंधित विभागों के साथ समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने वन विभाग और लोक निर्माण विभाग को 21 अप्रैल को संयुक्त निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान सड़क के एलाइनमेंट में आ रहे पेड़ों की पुनर्गणना और ड्रोन से वीडियोग्राफी करने के निर्देश दिए गए।
वैकल्पिक सड़क एलाइनमेंट पर कार्यवाही
जिलाधिकारी ने पीडब्लूडी पोखरी को वैकल्पिक सड़क एलाइनमेंट को लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिए। पीडब्लूडी के सहायक अभियंता तौसीक अहमद ने बताया कि राजस्व क्षेत्र मसोली के अंतर्गत थलगढ डाडो मोटर मार्ग 04 किमी की स्वीकृति 2017 में मिली थी, लेकिन वन भूमि के कारण यह परियोजना लम्बित है।
पेड़ों की गणना में अंतर
पीडब्लूडी द्वारा 2018 में किए गए सर्वेक्षण में 127 पेड़ आ रहे थे, जबकि वन विभाग द्वारा 2022 में किए गए सर्वेक्षण में 630 पेड़ आ रहे हैं। इस विसंगति को देखते हुए संयुक्त निरीक्षण और पुनर्गणना का निर्णय लिया गया है।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी केदारनाथ तरुण एस, पीडब्लूडी के सहायक अभियंता तौसीक अहमद और ग्रामीण मौजूद रहे। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित विभागों को इस परियोजना को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए।