उत्तराखंडपर्यटन

देखें : लगातार बर्फबारी,फिर भी नहीं दिख रही है ,आस्था में कमी ….

सुबह से ही 15 हजार फिट की चढ़ाई चढ़ रहे हैं.. श्रद्धालु

खबर को सुने

उत्तराखंड : श्री हेमकुंड साहिब में बर्फ ही बर्फ हेमकुंड साहिब ने ओढ़ ली बर्फ़ की चादर ,श्री हेमकुण्ट साहिब व लोकपाल लक्ष्मण मंदिर के कपाट बर्फबारी के बीच आज शीतकाल के लिये बंद किए जायेंगे,

 

कपाट बंद की प्रक्रिया 10 बजे से शुरू होगी और 12:30 बजे से 1 बजे तक इस वर्ष की अंतिम अड्डास पढ़ी जायेगी ,
और ठीक 1:30 बजे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट शीतकाल के लिये पंच प्यारों की अगुवाई आर्मी के बेंड धुन के साथ बंद किए जाएँगे ,

चमोली के ऊँचाई वाले क्षेत्रों में तीन दिनों से बर्फबारी हो रही है और निचले इलाकों में बारिश का मौसम बना हुआ है जिससे तापमान में भी भारी गिरावट आ गई है और ठंड का सितम शुरू हो गया है ,वहीं हेमकुंड साहिब में भी एक फिट से ऊपर बर्फ जम चुकी है ,लेकिन श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नहीं ।


आज सुबह से ही कपाट बंदी के लिये श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब की कठिन चढ़ाई चड़कर दर्शन करने पहुँच रहे हैं।वहीं अभी तक श्री हेमकुंड साहिब सरोबर में 2 लाख 20 हजार से अधिक श्रद्धालुओं आस्था की  डुबकी लगाकर दरबार सहाब में मत्था टेक चुके हैं।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!