चमोली : बद्रीनाथ हाइवे पर बीआरओ द्वारा एक बार फिर से बर्फ़ हटाने का काम शुरू कर दिया गया है ,हनुमान चट्टी और बद्रीनाथ के बीच बीते दिनों हुई बर्फ़बारी के बाद हाइवे बंद हो गया था ,बीआरओ के कमांडर मनीष कपिल ने बताया कि हनुमान चट्टि और बद्रीनाथ के बीच फिर से बीआरओ की टीम व मशीनों द्वारा युद्द स्थर पर हाइवे से बर्फ हटाने का काम किया जा रहा है ।ताकि जल्द से जल्द हाइवे सुचारु हो सके ।
#Glacier #Chamoli #Uttarakhand