चमोली : पुलिस अधीक्षक चमोली श्वेता चौबे द्वारा पुलिस लाईन गोपेश्वर स्थित सभागार में जनपद के सभी थाना प्रभारियों, अभिसूचना इकाई ,फायर सर्विस, दूरसंचार एवं अन्य शाखा प्रभारियों के साथ क्राईम मीटिंग लेते हुए जनपद के अपराधों की समीक्षा एवं कर्मचारियों के साथ सम्मेलन किया गया।
गोष्ठी के दौरान उपस्थित कर्मचारियों को संबोधित करते हुए पुलिस अधीक्षक द्वारा बैठक में पहुँचे सभी थाना प्रभारियों को कानून एवं शांति व्यवस्था को देखने के साथ साथ आगामी चारधाम यात्रा के लिए आवश्यक सभी व्यवस्थायें समय से पूर्ण करने के निर्देश दिए। चारधाम यात्रा को लेकर जनपद पुलिस द्वारा की जा रही तैयारियों क़ी कार्य योजना की समीक्षा करते हुए न्यायालय से जारी गैर जमानतीय वारण्टों की समय से तामील करने के साथ साथ अधिक से अधिक वारण्टियों की गिरफ्तारी करने, विवेचनाधीन , पेण्डिंग अभियोगों का अतिशीघ्र निस्तारण करने लथाने में जमा माल मुकदमातियों का जल्द से जल्द निस्तारण किये जाने को लेकर समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया।एसपी ने बैठक में गुमशुदाओं व्यक्तियों की शत–प्रतिशत बरामदगी सुनिश्चित करने महिला/एस0सी0/एस0टी0/किशोर/विदेशी व्यक्ति आदि सम्बन्धी अपराधो का संवेदनशीलता के साथ शीघ्र निस्तारण करेंने, महिला सम्बन्धी प्रकरणो की समस्त कार्यवाही महिला उपनिरीक्षक द्वारा संचालित किए जाने के निर्देश दिए।साथ ही थानों पर प्राप्त ऑनलाईन सीएम हेल्पलाईन से सम्बन्धित शिकायतों पर समय से नियमानुसार त्वरित कार्यवाही करने के भी निर्देश दिए।
महत्त्वपूर्ण दिशा-निर्देश कार्मिकों को निर्गत किए गए।बैठक में युवाओं को नशे से बचाने के लिए लगातार चैकिंग अभियान चलाते हुए मादक पदार्था की तस्करी करने वालों के विरूद्व कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।