
चमोली के विनय कुंवर बने डीएसपी, पीसीएस परीक्षा 2024 में हासिल की बड़ी सफलता।
चमोली जिले के ग्राम लासी के विनय कुंवर ने पीसीएस परीक्षा 2024 में डीएसपी का पद हासिल कर अपने परिवार और क्षेत्रवासियों को गौरवान्वित किया है। विनय कुंवर की इस उपलब्धि से उनके माता-पिता राजपाल सिंह कुंवर और कमला देवी को गर्व है।
विनय कुंवर ने अपनी शिक्षा की शुरुआत गोपेश्वर के राजकीय इंटर कॉलेज से की, जहाँ उन्होंने 12वीं की पढ़ाई पूरी की। इसके बाद उन्होंने पंतनगर के गोविंद बल्लभ पंत कृषि और प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय से बीटेक (मैकेनिकल इंजीनियरिंग) की डिग्री हासिल की।इसके बाद विनय कुंवर ने 2022 में लोकसेवा आयोग की परीक्षा पास की और समीक्षा अधिकारी बने। वर्तमान में वे महाधिवक्ता कार्यालय में समीक्षा अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।विनय कुंवर की इस उपलब्धि से उनके परिवार और क्षेत्रवासी बेहद खुश हैं और उन्हें उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दे रहे हैं।