
शीतकालीन अंतिम प्रवास वाले तमक गांव पहुंचे जिलाधिकारी, ग्रामीणों की समस्याओं के समाधान का दिया आश्वासन
चमोली, 08 जनवरी 2026: सीमांत क्षेत्र में स्थित शीतकालीन प्रवास वाले अंतिम गांव तमक (जहाँ लौंग गाँव के लोग रहते हैं) में जिलाधिकारी गौरव कुमार के आगमन पर ग्रामीण महिलाओं ने उनका स्वागत किया और अपनी विभिन्न समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा।
ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार है जब किसी जिलाधिकारी ने उनके गांव का दौरा किया, जिससे उनमें विशेष उत्साह और संतोष देखने को मिला।
इस अवसर पर ग्रामीणों ने जिलाधिकारी से निम्नलिखित समस्याओं का समाधान करने की मांग की:
- तमक नाले पर सुरक्षा दीवार का निर्माण
- गांव से बस सेवा प्रारंभ करने की सुविधा
- तमक नाले के पास जमा पानी से बन रही झील के जल निकासी की व्यवस्था
- गांव तक नियमित राशन आपूर्ति सुनिश्चित करने की व्यवस्था
ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान में उन्हें परिवहन और राशन हेतु लगभग 12 किमी की दूरी तय करनी पड़ती है, जिससे उन्हें अनेक समस्याओं का सामना करना पड़ता है।

जिलाधिकारी ने ग्रामीणों की सभी मांगों को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों से परीक्षण कर आवश्यक कार्यवाही करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि दुर्गम और सीमांत गांवों के निवासियों की समस्याओं का समाधान प्रशासन की प्राथमिकता है और जनहित से जुड़े मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
जिलाधिकारी के इस दौरे से ग्रामीणों में नई उम्मीद जगी है और उन्होंने प्रशासन के प्रति आभार व्यक्त करते हुए समस्याओं के शीघ्र समाधान की अपेक्षा जताई।



