श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को होंगे शीतकाल के लिए बंद ।
श्री बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को होंगे शीतकाल के लिए बंद ।
चमोली : विजयादशमी के पावन पर्व पर विश्वप्रसिद्ध श्री बदरीनाथ धाम के कपाट शीतकाल में बंद होने की तिथि परंपरा अनुसार निकाली गई। पंचांग गणना के अनुसार कपाट बंद होने की तिथि निश्चित की गई। इस अवसर पर मुख्य पुजारी रावल जी, धर्माधिकारी और मंदिर समिति के शीर्ष अधिकारी उपस्थित रहे।
बदरीनाथ धाम के कपाट 17 नवंबर को रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर बंद होंगे।
मान्यता अनुसार भू-बैकुण्ठ धाम बदरीनाथ में पूजा का अधिकार 6 माह मनुष्यों को और 6 माह देवताओं को है। शीतकाल में 6 माह देवताओं के प्रतिनिधि नारद जी द्वारा भगवान नारायण की पूजा सम्पन्न की जाती है।
इस वर्ष पंचांग गणना के बाद बदरीनाथ धाम के कपाट रविवार 17 नवंबर को रात्रि 9 बजकर 07 मिनट पर बंद होने का मुहूर्त निकला है।
भगवान बदरी नारायण के कपाट बंद होने की तिथि के अवसर पर विशेष पूजा-अर्चना और समारोह भी आयोजित किया जाता है ।