बद्रीनाथ धाम से उद्धव जी, कुबेर जी और शंकराचार्य जी की गद्दी शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना

बद्रीनाथ धाम से उद्धव जी, कुबेर जी और शंकराचार्य जी की गद्दी शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना
चमोली : श्री बद्रीनाथ धाम से उद्वव जी कुबेर जी और शंकराचार्य जी की गद्दी अपने शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना हो गई है। आर्मी के बेंड धुनों के साथ और हकहकूक धारी के साथ डोलियाँ अपने शीतकालीन प्रवास के लिए रवाना हो चुकी हैं।
आज रात्रि विश्राम पांडुकेशर में होगा, जहाँ कुबेर व उद्वव जी की डोलियों को पांडुकेशर योगध्यान मंदिर में विराजमान किया जाएगा। यहाँ अब श्री बद्रीनाथ जी की शीतकालीन पूजाएँ संपन्न होंगी और श्रद्धालु भी अब भगवान बद्री विशाल के शीतकालीन दर्शन पाण्डुकेशर के योगध्यान मंदिर में करेंगे।
शंकराचार्य जी की गद्दी जोशीमठ के नरसिंह मंदिर में विराजमान होगी और अब शीतकाल में बद्रीनाथ धाम में देव पूजा नारद जी करेंगे, जैसा कि शास्त्रों में लिखा गया है कि छह महीने भगवान श्री बद्रीनाथ जी की पूजा नर के द्वारा की जाती है और छह महीने देवता करते हैं।