
जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत छात्राओं की हीमोग्लोबीन जांच की गई ।
चमोली : जिले में बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत एक महत्वपूर्ण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिलाधिकारी संदीप तिवारी के निर्देश पर बाल विकास विभाग चमोली द्वारा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज गोपेश्वर में छात्राओं की हीमोग्लोबीन जांच की गई।
इस कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग के फार्मासिस्ट, नर्सिंग अधिकारी, और बाल विकास विभाग से मिशन शक्ति के कार्मिक उपस्थित रहे। यह कार्यक्रम बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के तहत आयोजित किया गया था, जिसका उद्देश्य बालिकाओं के स्वास्थ्य और शिक्षा को बढ़ावा देना है।
इस योजना के तहत, सरकार ने बालिकाओं के जन्म और उनकी शिक्षा को प्रोत्साहित करने के लिए कई कदम उठाए हैं। यह योजना बालिकाओं के स्वास्थ्य, शिक्षा, और सामाजिक सुरक्षा को बढ़ावा देने के लिए बनाई गई है ।