उत्तराखंड : राजधानी देहरादून में एक सहपाठी ने बाइक पर बैठकर घूमने से मना करने पर छात्रा को गोली मारकर हत्या कर दी । बताया जा रहा है कि छात्रा वंशिका ज्वालापुर हरिद्वार की रहने वाली थी । देहरादून में सहस्त्रधारा के सिद्धार्थ कालेज की डी-फार्मा प्रथम वर्ष की छात्रा थी और हास्टल में रहती थी।
बृहस्पतिवार की शाम को वह अपनी सहेली ममता के साथ कालेज हास्टल के बाहर दुकान में समान खरीद रही थी। तभी सहपाठी आदित्य तोमर निवासी सुन्दरवाला रायपुर देहरादून अपनी बाइक पर वहां पहुंचा और छात्रा वंशिका को जबरन खींचकर बाइक पर बैठाने लगा।
छात्रा ने विरोध किया तो आरोपी ने तमंचे से उसके सीने में गोली दाग दी और बाइक व तमंचा छोड़कर फरार हो गया। वंशिका की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस द्वारा मामला प्रेम-प्रसंग से जुड़ा बताया जा रहा है।