
चमोली में धूमधाम से मनाया गया 79वां स्वतंत्रता दिवस
चमोली : में 79वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान जनपद के सभी नगरों व ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही सरकारी, गैर सरकारी कार्यालयों और सभी शिक्षण संस्थानों में ध्वजारोहण कर स्वतंत्रता संग्राम के सेनानियों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
चमोली में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर विभिन्न स्थानों पर विद्यालयी छात्र-छात्राओं, एनएसीसी कैडेट्स और एनएसएस स्वयं सेवियों की ओर से प्रभातफेरी निकाली गई। और जिलाधिकारी कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में पुलिस जवानों की ओर से गॉर्ड ऑफ ऑनर दिया गया। जिसके बाद जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने ध्वजारोहण किया ।
जिलाधिकारी ने कहा कि देश की आजादी लम्बे संघर्ष के बाद मिली है और देश की प्रगति के लिए हर भारतवासी ने अपने स्तर पर प्रयास किया है। उन्होंने कहा कि आज नई तकनीकों से कार्य कुशलता में सुधार हो रहा है और सभी को तकनीक के साथ स्वयं को जोड़ते हुए अपनी कार्य कुशलता को विकसित करना होगा।
जिलाधिकारी ने स्कूली छात्र-छात्राओं को विभिन्न क्षेत्रों में बेहतर प्रदर्शन करने के लिए पुरस्कृत किया और नन्हे बच्चों को चॉकलेट वितरित की।
इसके बाद उन्होंने शहीद पार्क में स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी और वन विभाग की ओर से आयोजित पौधरोपण कार्यक्रम में प्रतिभाग कर फालदार पौधे का रोपण किया।