चमोली : पुलिस अधीक्षक श्वेता चौबे ने नशे के विरुद्ध अभियान तेज कर दिया हैं,जिससे अब नशे के कारोबरियो की बैचनी बढ़ गई हैं।चमोली जनपद को नशामुक्त बनाये जाने को लेकर संकल्पित चमोली पुलिस को अवैध शराब को लेकर एक बड़ी सफलता हाथ लगी है।
कर्णप्रयाग पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सोनला के पास बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग के स्क्रबर से रॉयल चैलेंज,सिग्नेचर,वैट-69,सिंगल रिजर्व,रॉयल स्टेग, ब्लैग डॉग, ओल्ड वैट,सॉलमेट ब्लू व्हिस्की ब्रांड की कुल 9 लाख 80 हजार कीमत की 102 पेटी अवैध शराब बरामद हुई है। लेकिन फिलहाल मामले में कोई गिरफ्तारी नहीं हुई हैं।कोतवाली कर्णप्रयाग में अज्ञात के आबकारी अधिनियम 60 के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।