Uncategorizedउत्तराखंडपर्यटन
पंच प्यारों की अगुवाई में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना..
22 मई को खुलेंगे हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट …देखें विडीओ
चमोली : हेमकुंड साहिब यात्रा ,पंच प्यारों की अगुवाई में गोविंदघाट से हेमकुंड साहिब के लिए पहला जत्था रवाना हुआ ।
कल सुबह ठीक 10:30 बजे खोले जाएंगे श्री हेमकुंड साहिब व लक्ष्मण मंदिर के कपाट, कोरोना काल के बाद सिख श्रद्धालुओं में हेमकुंड साहिब के दर्शनों के लिए जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है ।हजारों की संख्या में सिख श्रद्धालु श्री हेमकुंड साहिब दर्शन के लिए पहुँच रहे हैं अभितक गोविंद घाट , घांघरिया व हेमकुंड साहिब में तीन हज़ार पाँच सो0 सिख यात्री कपाट खुलने के लिए पहुँच चुके है ।