चमोली : देर रात मूसलाधार बारिश से बद्रीनाथ हाइवे नंदप्रयाग के पास पूरसाड़ी में 50 मीटर हाइवे धँस गई जिस कारण बद्रीनाथ हाइवे बंद हो गई है हालाँकि एनएच की टीम हाइवे खोलने के काम में जुटी हुई है हाइवे बंद होने के कारण बद्रीनाथ ,हेमकुंड साहिब व फूलों की घाटी आने जाने वाले सेकडों यात्री हाइवे खुलने का इंतज़ार कर रहे हैं ।