चमोली : भारत चीन सीमा को जोडने वाला निती मोटर मार्ग निती के पास काली मंदिर में बंद हो गया है बताया जा रहा है कि काली मंदिर के पास आचानक ऊपर पहाड़ी से चट्टान टूटा जिसमें नीति मार्ग का 15 मीटर हिस्सा ध्वस्त हो गया है और इसमें बीआरओ की एक मशीन भी बुरी तरह क्षतिगस्त हो गई है हालाँकि कोई भी जन हानि नही हुई ।
बीआरओ मार्ग खोलने में जुटी हुई है वहीं मार्ग बंद के कारण सेना के वाहन भी फसे हुए हैं क्यूँकि यह मार्ग सामरिक दृष्टि से भी महत्व पूर्ण है इस मार्ग से बॉर्डर एरिया में देश की सुरक्षा में तैनात सैनिकों के लिए रसद सामग्री ले जाई जाती है ।