Uncategorized
कड़ाके की ठंड , जम गया सबकुछ ले लिया है दर्पण का रूप ….
चमोली : सिखों के प्रसिद्ध धाम हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड , -10 डिग्री तक चला गया तापमान जिस कारण हेमकुंड सरोवर पूरी तरह जम चुका है साथ ही सरोवर ने ले लिया है दर्पण का रूप ।
निरक्षण करने गये हेमकुंड साहिब के प्रबंधक सेवा सिंह व उनकी टीम ने अपने मोबाईल में कैद की तस्वीर सेवा सिंह का कहना है की हर 15 दिनों में गुरद्वारे प्रबंधन की टीम रेखी करने के लिये हेमकुंड साहिब जाती हैं और उन्होंने कहा की हेमकुंड साहिब में कड़ाके की ठंड है और यहाँ का तापमान -10 डिग्री तक चला गया है जिस कारण हेमकुंड साहिब में बहने वाला पानी व पवित्र हेमकुंड सरोवर पूरी तरह जम चुका है और सरोवर ने पूरी तरह दर्पण का रूप ले लिया है और यात्रा मार्ग पर सुधारिकरण का कार्य भी तेज़ी से चल रहा है ।